मधेपुरा, नवम्बर 15 -- मधेपुरा, सरोज कुमार/ कार्यालय संवाददाता । जिले की चार में से तीन सीटों के साथ पूरे प्रदेश में भारी जीत मिलने से एनडीए के कंधे पर जनता की अपेक्षाओं की जिम्मेदारियां बढ़ गयी हैं। लोग इस उम्मीद में हैं कि प्रचंड बहुमत की एनडीए की सरकार बनते ही डबल इंजन वाली तेज रफ्तार से जनता की आकांक्षाओं को जमीनी रूप देने में लग जाएगी। औद्योगिक इकइयों को स्थपित कर स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करने के साथ ही सरकार लोगों की पलायन की पीड़ा को कम करने में जुट जाएगी। जिले के कलासन में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए बियाडा को जमीन उपलब्ध करा दी गयी है। लोगों को अब कालासन को औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित करने और फैक्ट्रियां स्थापित करने की दिशा में गंभीर पहल का इंतजार है। इतना ही नहीं मेडिकल कॉलेज में बेहतर स्वास्थ्य सेवा और विशेषज्ञ ...