कटिहार, सितम्बर 7 -- फलका, एक संवाददाता। फलका प्रखंड क्षेत्र के मघेली पंचायत में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुमा होने के कारण जुलूस नहीं निकाल कर शनिवार को बड़े ही धूमधाम और अकीदत के साथ जुलूस मुहम्मदी निकाली। यह जुलूस प्यारे नबी मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम की यौमे पैदाइश के मौके पर निकाली गयी। जुलूस का नेतृत्व स्थानीय मुखिया बीबी फातिमा उर्फ पुष्पा इमरान ने की। जबकि जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्नी सौरव,थानाध्यक्ष रवि कुमार राय सदलबल के साथ मौजूद थे। मघेली पंचायत के मुस्लिम समुदाय के लोग अपने अपने मुहल्ले से बड़ी चातर गांव पहुंचे और वहां से एक जुट हुए फिर वहां से बड़ी जुलूस की शक्ल में यह जुलूस पूरे गांव का भ्रमण करते मोरसंडा, तेरासी टोला, मघेली, दयालपुर, छोटी चातर हो...