मुंगेर, अक्टूबर 21 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मंगलवार को मां काली की पूजा के लिए पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। लल्लू पोखर मोहल्ले में स्थापित बड़ी काली की पूजा के लिए सबसे अधिक भीड़ रही। महिलाओं ने मां काली की पूजा एवं खोईछा भरकर सुख-समृद्धि की कामना की। गांधी चौक स्थित बड़ी बम काली एवं अन्य पूजा केन्द्रों पर भी भक्तों की भीड़ लगी रही। सोमवार की देर रात जिले भर में मां काली की पूजा धूमधाम से की गयी। मंगलवार की सुबह माता का पट खुलते ही पूजा केन्द्रों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। लल्लू पोखर मोहल्ले में बड़ी काली की पूजा एवं खोइछा भरने के लिए दिनभर महिलाओं की भीड़ लगी रही। गांधी चौक स्थित तीन बड़ी बम काली सहित अन्य पूजा केन्द्रों पर भक्तों की भीड़ रही। लल्लू पोखर में बड़ी काली के साथ ही रामपुर भिखारी, लालदरवाजा, दलहट्टा, दो नंबर गुमटी, मंगल ...