मुजफ्फरपुर, जून 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर सहित सूबे में बड़ी कंपनियों के नाम पर नकली दवाओं का धंधा चल रहा है। इनमें एंटीबायोटिक से लेकर बुखार तक की दवाएं शामिल हैं। इस मामले में तीन बड़ी दवा कंपनियों पर औषधि नियंत्रण विभाग ने केस भी दर्ज कराया है। हाल ही में एक दवा कंपनी के नाम पर एनीमिया की नकली दवा पकड़ी गई है। इस मामले में भी केस दर्ज कराने की तैयारी है। सहायक औषधि नियंत्रक उदय वल्लभ ने बताया कि तीन कंपनियों पर केस दर्ज किया गया है। अभी जो दवा पकड़ी गई है, उस कंपनी से लिखित जवाब मांगा जाएगा। जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। दवा दुकानदार पर भी केस दर्ज होगा। विभाग पकड़ी गई दवा का सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजने की तैयारी कर रहा है। हिमाचल से महाराष्ट्र तक की कंपनियों के नाम पर कारोबार हाल में जिन कंपनियों पर मुक...