बदायूं, मई 4 -- डीएम अवनीश राय ने कहा कि फरियादी बड़ी आस से अपनी शिकायतें लेकर आते हैं, इसलिए फरियादी की शिकायत सुनकर संतुष्ट करना जरूरी है। डीएम ने भूमि व राजस्व संबंधी वादों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारण के लिए कहा एवं इसकी फोटोग्राफी भी कराने के लिए कहा। डीएम ने शनिवार को सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनी। डीएम ने अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि जरूरी है। यहां चकरोड पर अवैध कब्जा हटवाने, भूमि की पैमाइश करवाने सहित राजस्व विभाग की 18, पुलिस विभाग 10, विकास विभाग पांच, बिजली विभाग की आठ, नगर पालिका की दो शिकायतें प्राप्त हुयीं। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमा...