किशनगंज, अगस्त 15 -- बिशनपुर। निज संवाददाता किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के बड़ीजान पंचायत अंतर्गत बड़ीजान हाट के एक पीपल के वृक्ष के नीचे प्राचीन और पौराणिक सूर्य प्रतिमा है। पालवंश कालीन इस सूर्य प्रतिमा सूर्य मंदिर के अवशेष बड़ीजान हाट के कई जगहों पर यत्र तत्र पड़े हुए है । स्थानीय लोगो के द्वारा बड़ीजान में मिले ऐतिहासिक सूर्य प्रतिमा को संरक्षित करने, मंदिर बनाने व इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की मांग है। लगभग 50 वर्ष पूर्व उत्खनन के क्रम में कोचाधामन प्रखंड के बड़ीजान हाट में भगवान सूर्य की प्रतिमा व मंदिर के भगवशेष मिले थे। ग्रामीणों ने बड़ीजान में पीपल के वृक्ष के नीचे सूर्य प्रतिमा को चबूतरा बना स्थापित कर दी और लोग पूजन कर रहे हैं। बड़ीजान हाट में मिले इस सूर्य प्रतिमा की ऊँचाई लगभग पांच फीट और चौड़ाई तीन फीट है यह ...