साहिबगंज, दिसम्बर 9 -- पतना। प्रखंड के बड़ा रांगा में पिलचु हाड़ाम-पिलचु बूढ़ी मेला का आयोजन आगामी 13 दिसम्बर को होगा। इसे लेकर मेला कमेटी की ओर से तैयारी जोरों पर चल रही है। मेला कमेटी के अध्यक्ष जोसेफ टुडू ने बताया कि 13 दिसम्बर को पिलचु हाड़ाम -पिलचु बुढ़ी की विधिवत पूजा अर्चना कर संताली नाइट धमाका कार्यक्रम होगा। इसमें संताली कॉमेडियन के तौर पर जाना जाने वाले व दर्शकों को आनंद व हंसाने वाला मशहूर कलाकार महला सोटा उपस्थित रहेंगे। 14 दिसम्बर को तीन दिवसीय फुटबॉल खेल का फाइन मैच भी होगा। मेला की तैयारी में कमेटी के सचिव सिदो मुर्मू, उपाध्यक्ष छोटु टुडू, उपसचिव साहेब मरांडी, बड़का टुडू, सुराई सोरेन, बाधराय मुर्मू आदि जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...