लखनऊ, मई 27 -- सूरापुर,संवाददाता । ज्येष्ठ मास के तीसरे मंगलवार को भोर से ही कालिनेमि वध स्थल पौराणिक विजेथुआ महावीर धाम में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। मंदिर परिक्षेत्र हनुमत जयकारे से गुंजायमान हो उठा। ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष अमावस्या को पौराणिक धर्म स्थल विजेथुआ महावीर धाम में हनुमानजी के दर्शन पूजन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। ज्येष्ठ मास के प्रत्येक मंगलवार की महत्ता के चलते कालिनेमि वध स्थल पौराणिक विजेथुआ महावीर धाम में स्थित मकरी कुण्ड सरोवर में श्रद्धालुओं ने स्नान कर माला, फूल, मीठी पूड़ी, सिंदूर आदि लेकर हनुमानजी के दरबार में हाजिरी लगाने के साथ हनुमत जयकारे लगाए। मंदिर परिक्षेत्र में धर्मशालाओं में कड़ाही देने वालों को भारी भीड़ रही। भीड़ को नियंत्रित करने व दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए पुलिस बल मुस्तैद रही। मेला ...