नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- OpenAI लगातार अपने प्रोडक्ट ChatGPT को और पावरफुल बना रहा है। शुरुआत में यह सिर्फ एक चैटबॉट था, लेकिन अब धीरे-धीरे यह एक ऑल-इन-वन डिजिटल असिस्टेंट बनता जा रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने एक नया फीचर लॉन्च किया है Instant Checkout। इस फीचर के आने के बाद ChatGPT सिर्फ सवालों के जवाब देने वाला टूल नहीं रहेगा, बल्कि आपका पर्सनल शॉपिंग हब बन जाएगा। Instant Checkout फीचर के फायदे Instant Checkout फीचर की मदद से यूजर्स अब सीधे ChatGPT से ही प्रोडक्ट खरीद पाएंगे। यानी किसी भी ई-कॉमर्स साइट पर जाकर लॉगिन करने, प्रोडक्ट सर्च करने और पेमेंट करने की जरूरत नहीं होगी। ChatGPT ही आपके लिए प्रोडक्ट सजेस्ट करेगा, उसका रिव्यू बताएगा और साथ ही आपको उसी चैट में खरीदने का ऑप्शन भी देगा। सबसे बड़ी खासियत यह है कि पेमेंट प्रोसेस और ऑर्डर क...