अररिया, मई 24 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। गुरुवार की देर रात करीब 11:30 बजे फारबिसगंज स्थित फोरलेन पर पावर ग्रिड के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, इसमें एक मिनी ट्रक और एक बड़े ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में मिनी ट्रक के परखच्चे उड़ गए और चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिनी ट्रक जो मुर्शिदाबाद से आम लादकर फारबिसगंज मंडी आ रहा था, उसका टायर अचानक फट गया। इससे ट्रक असंतुलित होकर रुक गया। तभी पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार वाली बड़ी ट्रक ने मिनी ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे और मिनी ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद अंधेरी रात में घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से मिनी ट्रक के खलासी सुमन सरकार को...