कानपुर, जुलाई 12 -- कानपुर। बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन पर शनिवार को यात्रियों की शाम संगीत से सज गई। शो योर टैलेंट के मंच पर इल्युमिनाटी बैंड ने गीतों से समां बांध दिया। शहर के प्रतिभावान कलाकारों ने पुराने और नए फिल्मों के गीत सुनाए, जिन्हें यात्रियों ने काफी पसंद किया। कानपुर मेट्रो शो योर टैलेंट के जरिए मेट्रो स्टेशनों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। शनिवार की शाम गायिका अर्चना पांडेय की प्रस्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उन्होंने दिल दीवाना बिन सजना के..., रजनीगंधा फूल तुम्हारे.., आओ हुजूर तुमको सितारों पर ले चलें... आदि गीतों से समां बांध दिया। इसके बाद गायक कुमार देवनानी और कीबोर्ड पर राजा चौधरी ने दिल तो बच्चा है जी..., एक लड़की भीगी भागी सी..., तेरे संग यारा खुशरंग बहारा... आदि गीतों पर प्रस्तुति की। युवा गायक रोहन...