चाईबासा, जून 2 -- चाईबासा, संवाददाता। जिले के सदर प्रखंड बड़ा गुईरा गांव की ग्राम सभा ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए गांव में अवैध शराब की बिक्री और जुआ खेलने पर रोक लगाईं है। ग्राम सभा के अध्यक्ष प्रभारी मुण्डा सोंगा सुन्डी की अध्यक्षता में हुई ग्राम सभा की बैठक में युवा पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने गांवों में शराब की बिक्री को लेकर सरकार की शराब बिक्री नीति का पुरजोर विरोध किया। ग्राम सभा ने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अवैध रूप से चल रहे बड़ा गुईरा चुना पत्थर खदान को पूर्ण रूप से बन्द करने एवं खुदाई किए गए एरिया में फिर से मिट्टी भरवाने का निर्णय लिया। बैठक मे मुख्य रूप से लुपुंगुटू पंचायत के मुखिया गुलशन सुन्डी, ग्राम सभा सचिव अभिराज सुन्डी, सिद्धेश्वर सुन्डी, ग्राम सभा के कार्यकारणी सदस्य हेलेन सुन्डी, पासिंह सुन...