लखनऊ, जनवरी 19 -- थाना क्षेत्र के कुबहरा गांव की पूनम की हत्या उसके पड़ोसी आशीष कुमार ने की थी। पूनम ने अपनी बड़ी बहन की बेटी से आशीष की शादी का वादा किया था, लेकिन लड़की शादी दूसरी जगह तय हो गई, इसी से नाराज आशीष ने पूनम को मौत के घाट उतार दिया था। सोमवार को यह खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी की पूनम की बहन की बेटी से बातचीत होती थी और दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया था। हत्या के कई दिन बाद पूनम का कंकालनुमा शव मिला था। पुलिस ने आरोपी से महिला के जेवर भी बरामद किए हैं। अपर पुलिस उपायुक्त रल्लापल्ली वसंथ के मुताबिक नगराम इलाके के कुबहरा गांव की 30 वर्षीय पूनम 12 दिसंबर को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। उसके पति पीतांबर ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके बाद सात जनवरी को पूनम का कंकाल मिला ...