नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Google का साल का सबसे बड़ा इवेंट Made by Google 2025 अगस्त में होने वाला है। इस बार यह इवेंट न्यूयॉर्क में 20 अगस्त 2025 को होगा। इस इवेंट के प्रेस इनवाइट में बताया गया है कि यह 10 a.m. PT (1 p.m. ET) से शुरू होगा और YouTube पर लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा। इस इवेंट में Google इस बार Pixel 10 सीरीज लॉन्च करेगा जिसमें बेसल मॉडल Pixel 10, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL शामिल हो सकते हैं । इसके साथ ही एक Pixel 10 Pro Fold का भी खुलासा हो सकता है। वियरेबल्स की दुनिया में Pixel Watch 4 का आगमन भी तय माना जा रहा है, जिसमें बड़ी बैटरी और नए डिज़ाइन की खबरें हैं। वहीं Pixel Buds 2a जैसे बड्स का भी इस इवेंट में डेब्यू होने की उम्मीद है जो बजट सेगमेंट के यूजर्स को टारगेट करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...