नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- भारत में सेकेंड-हैंड स्मार्टफोन खरीदना अब सिर्फ बजट का मामला नहीं रहा प्रीमियम ब्रांडों की चाहत भी बढ़ रही है। Cashify के "User Behaviour Survey 2025" की रिपोर्ट बताती है कि पुराने फोन बाजार में iPhone की डिमांड बहुत ज़्यादा है। इस रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, 2025 के पहले आधे वर्ष में refurbished स्मार्टफोन सेल का लगभग 62.9% हिस्सा iPhones का है। एक और दिलचस्प बात यह है कि भारतीय यूजर्स सिर्फ सस्ते फोन की ओर ही नहीं देख रहे हैं। बजट से मिड-रेंज (Rs.15,000-30,000) और प्रीमियम कैटेगरी (Rs.60,000 से ऊपर) के फोन्स की मांग भी बढ़ रही है। इसके अलावा रिपोर्ट में "Drawer Economy" का जिक्र है जिसका मतलब है कि लगभग 70% भारतीयों के पास 2-3 मोबाइल फोन बेकार पड़े रहते हैं, जिन्हें बेचा न गया हो या इस्तेमाल न हो रहा हो। ये आं...