अररिया, मार्च 1 -- सिमराहा स्थित फणीश्वरनाथ रेणु महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के सिमराहा थानाक्षेत्र स्थित फणीश्वरनाथ रेणु अभियंत्रण महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित सर सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अररिया के जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे सहित संस्थान के प्राचार्य डॉ.असीम कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अन...