नई दिल्ली, जुलाई 21 -- अब PAN कार्ड को लेकर एक नया फिशिंग स्कैम चर्चा में है। पहले भारत सरकार ने PAN 2.0 पहल की घोषणा की थी, जिसमें QR-कोड और बेहतर डेटा सिक्योरिटी जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। लेकिन इसके बाद धोखेबाजों ने PAN 2.0 ईमेल के रूप में फर्जी मेसेज भेजना शुरू कर दिया, जिसमें दावा किया जाता है कि PAN कार्ड का नया अपडेट जरूरी है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसे PAN 2.0 ईमेल 100% धोखाधड़ी है। Press Information Bureau (PIB) और Income Tax Department ने यह चेतावनी दी है कि केवल आधिकारिक सरकारी पोर्टलों के माध्यम से ही PAN संबंधित सेवाएं उपलब्ध हैं। किसी अनजान ईमेल, SMS या कॉल में आए हुए PAN कार्ड अपडेट के निर्देश पर कभी भरोसा न करें। आइए आपको बताते हैं कि यह PAN 2.0 स्कैम कैसे काम करता है, इसका शिकार नहीं बनें, और PAN कार्ड संबंधित सेवाओं के...