बागपत, जुलाई 5 -- थाना क्षेत्र के बड़ावद गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार की रात्रि में ट्रैक्टर में सवार होकर कुछ लोगों ने फर्टिलाइजर की एक नामचीन कंपनी की खेतों मे डालने वाली एक्सपायर दवाईयां घर-घर निशुल्क वितरित की। प्रधान की शिकायत पर कृषि विभाग की टीम ने मौके पर पहुचकर जांच पड़ताल की। ग्राम प्रधान बड़ावद ने शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी को लिखित शिकायत करते हुए बताया कि कुछ लोग गांव में घर-घर जाकर खेतों मे डालने वाली दवाईया वितरित कर रहे है, जो एक्सपायर हो चुकी है। शिकायत मिलते ही जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव पूरी टीम के साथ जांच के लिए गांव में पहुंच गये, और उन्होंने उन सभी दवाईयों की जांच की तो पता चला की खेतों मे डालने वाली सभी दवाईया एक्सपायर हो चुकी है। उन्होंने किसानों से उन दवाईयो को खेत में ना छिड़कने ...