मऊ, जुलाई 11 -- रानीपुर। थाना क्षेत्र के बड़ार गांव के सिवान में गुरुवार की सुबह एक नवजात शिशु (बच्ची) पाए जाने पर ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर अस्पताल में उपचार कराया। साथ ही चाइल्ड हेल्पलाईन टीम को बुलाकर सौंप दिया। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चचाएं व्याप्त है। वहीं पुलिस भी इस संबंध में जांच पड़ताल कर रही है। बड़ार गांव निवासी बेचू राजभर के घर से कुछ दूरी पर सिवान में स्थित एक खेत में गुरुवार की सुबह एक अज्ञात नवजात शिशु बच्ची पाई गई। सुबह के समय खेत की तरफ गए लोगों ने उस नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनी। मौके पर पहुंचकर देखा तो वे सन्न रह गए। जैसे ही इस बात की सूचना ग्रामीणों को हुई काफी संख्या में ग्रामीण इक्कठा हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहंुच गई।...