चाईबासा, नवम्बर 4 -- नोवामुंडी,संवाददाता। बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से शारीरिक शोषण कर गर्भवती करने के मामले में 54 वर्षीय राजमिस्त्री गौतम गोप को गिरफ्तार किया गया। नोवामुंडी महिला थाने में शिकायत करने पहुंची महिलाओं ने बताया कि बाहर से रोजगार करने आए आरोपित राजमिस्त्री उसी लड़की के मकान पर भाड़े में रहता है। वह वहीं रहकर आसपास इलाके में मकान निर्माण कार्य में राजमिस्त्री का काम करता है। उन्होंने मकान मालिक के नाबालिग बेटी को पहले तो महिला मजदूर की जरूरत होने की बात कहकर उसे मजदूरी कराया। उसके बाद उसे धीरे-धीरे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करने लगा। पीड़िता के गर्भवती होने की भनक लगते ही उसे शादी का प्रलोभन देने लगा। इस विषय को लेकर परिजनों को किसी तरह की कोई भनक तक नहीं थी। स्वजनों को चार दिन पहले संदेह होने ...