चतरा, मार्च 20 -- मयूरहंड प्रतिनिधि बड़ाकर नदी के ढ़ेबादौरी घाट में पुल नहीं रहने से लोग परेशान हैं। पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण 40 साल से आवाज उठा रहें है। 1995 में भुनेश्वर मेहता सांसद थे। उस समय से लोगों का मांग है। मेहता उस वक्त लोक सभा में आवाज भी उठाया था। लक्ष्मण मेहता, केदार मेहता, बिक्रम मेहता, लालाजी राणा, अजित रविदास, शंभू मेहता, संतोष मेहता, राजेंद्र मेहता समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि पुल बनने से करीब दो दर्जन गांव लाभान्वित होगा। ढ़ेबादौरी से गोतिया गांव होकर हजारीबाग जाने के लिए सुगम रास्ता बन जाएगा। यहां का मुख्य बाजार हजारीबाग है। करीब बारह किलोमीटर का रास्ता कम हो जाएगा। वाहनों का परिचालन इधर से होने से गांव के लोगों को रोजगार के साथ साथ अन्य सुविधा मिल जाएगा। खासकर मरीजों को इलाज के लिए हजारीबाग और रांची ले जाने में काफी ...