लखीसराय, अक्टूबर 24 -- बड़हिया,निज प्रतिनिधि टालक्षेत्र के किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। जल जमाव की गंभीर समस्या से जूझ रहे बड़हिया टाल क्षेत्र में अब जल निकासी के लिए ड्रेजर मशीन का आगमन हो गया है। यह मशीन उत्तर प्रदेश से लाई गई है और आज शुक्रवार की सुबह से अपने कार्य में जुट जाएगी। जानकारी अनुसार, किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए बड़हिया नगर परिषद की सभापति डेजी कुमारी के आग्रह पर तथा मुंगेर लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के प्रयास से यह व्यवस्था संभव हो पाया है। सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने बताया कि ड्रेजर मशीन सुरजीचक मुहाने पर जमे बालू और गाद को हटाने का कार्य करेगी, जिससे बाढ़ प्रभावित विशाल टालक्षेत्र में जमा पानी की निकासी तेजी से हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जल निकासी समय पर हो जाने से किसानों को रबी फ...