लखीसराय, जुलाई 16 -- बड़हिया, एक संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र के बाहापर चल रहे 11 दिवसीय शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिन की रात्रि को गोलीबारी की सनसनीखेज घटना घटी। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सोमवार की रात करीब 10 बजे यज्ञ स्थल के समीप बाहापुल के पास बाइक सवार दो युवकों पर कुछ हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान वार्ड संख्या 9 टोला रामसेन निवासी निरंजन सिंह के पुत्र शिवम कुमार एवं ललित कुमार सिंह के पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है। दोनों को तत्काल इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई। पीड़ित पक्ष की मानें तो यज्ञ के पहले दिन प्रसाद वितरण के दौरान एक मामूली कहासुनी को लेकर यह रंजिश उत्पन्न हुई थी। सत्यम...