सीवान, नवम्बर 13 -- सीवान। शहर के बड़हरिया मोड़ के पास बुधवार की सुबह जाम से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। सुबह करीब 10:20 से 11 बजे तक रुक-रुक कर ट्रैफिक जाम लगा रहा। जाम की वजह से आमजन के साथ-साथ मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी।जाम के बीच एक एम्बुलेंस भी फंसी रही। जाम के कारण मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, हाल के दिनों में बड़हरिया मोड़ पर ई-रिक्शा की बेतहाशा बढ़ोतरी ट्रैफिक जाम का मुख्य कारण बन गई है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जाए और अवैध रूप से खड़े ई-रिक्शा पर कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...