आरा, मई 25 -- आरा/बड़हरा। जिले के बड़हरा प्रखंड की सोहरा व नरगदा पंचायतों का पहला सम्मेलन हुआ। इस दौरान सात सदस्यीय कमिटी का चुनाव भी हुआ। कमिटी के सचिव श्रीभगवान राम बने। प्रखंड सचिव नंदजी की देखरेख में सम्मेलन हुआ। मौजूद प्रतिनिधियों ने एक स्वर में भाकपा माले को और मजबूत करने पर जोर दिया और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्यभार लिया। सम्मेलन में उमा पासवान, रंजय पासवान, सरजू चौधरी, जनार्दन शाह, जोगेंद्र राम, ओम प्रकाश शाह, अशोक चौधरी, चंद्र किशोर राम, गणेश ठाकुर सरोज बिंद, दीपक पासवान, मुन्ना, आज़ाद, विधानसभा प्रभारी नंदजी सहित कई सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...