हरदोई, जुलाई 21 -- कल्याणमल। संडीला विकासखंड के गहिरा गांव के किसानों ने बड़सरा रजबहा में सिल्ट जमा होने के कारण सिंचाई बाधित होने की शिकायत करते हुए अधिकारियों से तत्काल सफाई कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने इस संबंध में सहायक अभियंता (उपखंड प्रथम) को सामूहिक शिकायती पत्र सौंपा है। शिकायती पत्र में गहिरा गांव के भानू प्रताप, रमेश, शैलेन्द्र, पंकज और सुरेन्द्र चन्द्र ने बताया कि सण्डीला शाखा शारदा नहर से निकला बड़सरा रजबहा लगभग 16 किलोमीटर लंबा है। इस रजबहा में सिल्ट (गाद) भर जाने के कारण पानी का बहाव रुक गया है। इससे धान, मक्का और गन्ना जैसी फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। किसानों के अनुसार, फसलें सूखने की कगार पर हैं। यदि समय रहते समाधान नहीं हुआ तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने जनहित में रजबहे की तत्काल सफाई कराए जाने क...