गढ़वा, सितम्बर 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय, बड़गड़ में पदस्थापित उच्चवर्गीय लिपिक अमित तिवारी को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। अमित पर आरोप है कि उनके द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर अन्य व्यक्तियों द्वारा राजनीतिक कटाक्ष सहित पोस्ट किए गए समाचार पत्र के कतरन को शेयर किया गया था। मामले को लेकर उपायुक्त के द्वारा स्पस्टीकरण की मांग की गई थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी, बड़गड़ के माध्यम से तिवारी द्वारा स्पस्टीकरण का जवाब दिया गया जो असंतोषजनक पाए जाने पर निलंबन संबंधी कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी सेवक द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट पर राजनीतिक कटाक्ष सहित अन्य पोस्ट को शेयर करना झारखंड सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 के प्रावधानों का स्पष्ट उल्लंघन है। यह आचरण अशोभनीय तथा कर्तव्य के प्रति निष्ठा की कमी क...