दरभंगा, मई 9 -- गौड़ाबौराम। बड़गांव थाना क्षेत्र के रौता गांव में गत बुधवार की रात नशेड़ियों ने जमकर हुड़दंग मचाया। इससे गांव में घंटों अफरातफरी की स्थिति बनी रही। बड़गांव थाने के पुलिस अधिकारी एनके सिंह ने हंगामे की पुष्टि करते हुए बताया कि रात में सूचना मिली थी कि रौता गांव में कुछ नशेड़ी शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं। घटना के सत्यापन के बाद पियक्कड़ नेवल मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य भागने में कामयाब हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...