भभुआ, जुलाई 29 -- बारिश होने पर घुटनाभर पानी से होकर अपने घर पहुंचते हैं ग्रामीण प्राथमिक व मध्य विद्यालय जाने में गिरकर चोटिल हो जाते हैं बच्चे (बोले भभुआ) अधौरा, एक संवाददाता। प्रखंड के बड़गांव खुर्द गांव की गली का पक्का निर्माण नहीं कराए जाने से यहां की 500 आबादी त्रस्त है। जब बारिश होती है, तब घुटनाभर पानी भर जाता है और ग्रामीण इसी गंदे पानी से होकर गंतव्य स्थानों घर पर जाते हैं। जब पांच-छह घंटों में पानी निकलता है तब कीचड़ से होकर आते-जाते हैं। ग्रामीण विंध्याचल उरांव बताते हैं कि तीन साल पहले गांव के अंजोरा खरवार गिरकर चोटिल हो गए थे। अधौरा पीएचसी में आठ दिनों तक इलाज चला। लेकिन, वह बच नहीं सके और उनकी मौत हो गई। राजकुमार खरवार व श्यामलाल सिंह ने बताया कि गांव की यह गली चौड़ी है। चार साल पहले इसकी पीसीसी ढलाई हुई थी। लेकिन, प्राक्कलन क...