बिहारशरीफ, अक्टूबर 27 -- बड़गांव: तालाब के आसपास बस गया तम्बुओं का शहर देश के विभिन्न जिलों से पहुंचे श्रद्धालु, भक्तिमय माहौल सूर्य मंदिर तालाब में अर्घ्य देने से हर मुराद होती हैं पूरी फोटो बड़गांव तम्बू: बड़गांव सूर्य तालाब के पास बसा तम्बुओं का शहर। नालंदा, निज संवाददाता। द्वापरकालीन सूर्य नगर बड़गांव और औंगारी धाम में छठ का अनुष्ठान करने सूबे के विभिन्न जिलों के साथ ही देश के अलग-अलग प्रदेशों से भी काफी संख्या में छठ व्रती पहुंच हैं। श्रद्धालुओं ने बड़गांव तालाब के चारों तरफ रहने के लिए तम्बू लगाये हैं। जबकि, दर्जनों लोग निजी मकान में कमरे किराए पर लेकर पांच दिनों तक भगवान भास्कर की आराधना करेंगे। ऐसा लगता है कि तालाब के आसपास तम्बुओं का शहर बस गया है। मान्यता है कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण के पौत्र राजा साम्ब को कुष्ठ रोग हो गया ...