उत्तरकाशी, सितम्बर 26 -- पेपर लीक मामलों के खिलाफ बेरोजगार युवाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। बड़कोट में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी युवाओं ने धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित करने और मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग दोहराई। धरना राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड के गेट के सामने हाईवे पर दिया गया, जिसमें महाबीर पंवार माही, ललिता भंडारी, विकास चौहान, शशिमोहन रावत, प्रभात नौटियाल समेत कई युवा शामिल रहे। उनका कहना था कि जब तक मांगें नहीं मानी जातीं, आंदोलन जारी रहेगा और आगे और उग्र रूप ले सकता है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार की जांच व्यवस्था पर अब युवाओं को भरोसा नहीं रह गया है। वर्षों से तैयारी कर रहे बेरोजगारों के सपनों को बार-बार पेप...