चाईबासा, नवम्बर 3 -- चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के मंझगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मंझारी प्रखंड के नारंगा बासा गांव में लंबे समय से जले हुई ट्रांसफार्मर की समस्या का समाधान हो गया। बीते कई महीनों से 25 केवी का ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ था। लगातार हो रही बारिश और अंधेरे के कारण ग्रामीणों को कीड़े-मकोड़ों, सांप-बिच्छू के डर में रहना पड़ रहा था।ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, मुखिया, विधायक और सांसद तक गुहार लगाई, लेकिन समाधान नहीं हुआ। अंततः जब यह जानकारी भाजपा झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी बड़कुंवर गागराई को मिली, तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए विभागीय अधिकारियों से बातचीत की और नया ट्रांसफार्मर गांव में लगवाने की व्यवस्था की।सोमवार को गांव में नया ट...