गिरडीह, फरवरी 24 -- सरिया की बड़की सरैया नगर पंचायत की कार्यशैली का नया जालसाजी का मामला उजागर हुआ है जिससे राज्य सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है या यूं कहा जा सकता है कि अपने पॉकेट को गर्म रखने के मकसद से राजस्व को भारी क्षति पहुंचाने की कोशिश अधिकारी व संवेदक ने किया है। अगर मामले की जांच हुई तो जालसाजी व फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा होगा। क्या है मामला है: बड़की सरैया नगर पंचायत क्षेत्र को साफ सुथरा रखने एवं सफाई कर्मी की व्यवस्था करने के मकसद से 2021 में टेंडर हुआ था जिसमे हज़ारीबाग़ के बुल्फाइटर नांमक संवेदक ने काम लिया जो एक वर्ष के लिए ही था उसके बाद से लगातार सफाई शुरू हो गई अब 2021 से 2025 हो गई लेकिन अभी तक यह कार्य बुल्फाइटर ही कर रहा है जबकि एक वर्ष के बाद ही इसका नया टेंडर होना था लेकिन चार वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त संवेदक...