बक्सर, अप्रैल 14 -- सिमरी। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नियाजीपुर मंडल के बड़का राजपुर गांव में कार्यक्रम आयोजित किया। जहां बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्यार्पण करने के बाद उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि डॉ.भीमराव आंबेडकर सबके आदर्श हैं। उनके आदर्शों पर चलते हुए पूरा देश आज काम कर रहा है। संविधान निर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया बुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में जिला महामंत्री विनोद राय, सिमरी मंडल के अध्यक्ष श्रीभागवत सिंह त्यागी, नियाजीपुर मंडल के अध्यक्ष अतिश लाल, पप्पू मिश्रा, पवन कुमार, सोनू आंबेडकर, मुन्ना अंबेडकर, लाल बाबू अंबेडकर, नागेंद्र आंबेडकर, ललन कुमार, गुड्डू आंबेडकर, चंदन कुमार के समेत अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...