बागपत, जुलाई 16 -- बड़का गांव में गाली-गलौच का विरोध करने पर दो लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें दोनो घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बड़का की रहने वाली गीता ने बताया कि उसका भाई उत्तम व भतीजा सचित घर के बाहर खड़े होकर बात कर रहे थे। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले आनंद, नीरज व अनुज वहां पर पहुंचे और दोनो के साथ गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गीता ने आरोपियों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...