मुजफ्फरपुर, फरवरी 9 -- मड़वन। एक संवाददाता बड़कागांव हाट की जमीन पर अवैध कब्जा से बाजार सिमटता जा रहा है। इसको लेकर मुखिया सुरेश गुप्ता के पुत्र पंकज कुमार गुप्ता ने सीओ को आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि 10 वर्ष पहले यहां एक दर्जन गांवों के लोग विभिन्न कार्यों से आते थे। धीरे-धीरे बाजार की दोनों तरफ स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया। मुखिया ने बताया कि यहां वर्षों से बाजार की दोनों ओर दुकानें हैं। पहले और अब के बाजार में बदलाव हो गया है। सीआई गंगालाल बैठा ने बताया कि आवेदन मिला है। सरकारी अमीन की देखरेख में उक्त बाजार की जमीन की मापी कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...