हजारीबाग, अप्रैल 5 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। रामनवमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे में रामनवमी में शांति और भाईचारगी बनी रहे इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए बड़कागांव पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार के नेतृत्व में महुदी, शिवाडीह, सोनपूरा एवं बादम में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला । जिसमें बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, सीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी नेमधारी रजक एवं सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे । रामनवमी जुलूस में शरारती तत्वों की पहचान के लिए संवेदनशील क्षेत्र में कुल 25 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। ताकि शांतिपूर्वक रामनवमी संपन्न किया जा सके। प्रखंड में कुल 40 अखाड़े हैं जिनके द्वारा जुलूस निकाली जाएगी। एसडीपीओ पवन कुमार ने ग्रामीणों से अपील करते ...