मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मड़वन, एक संवाददाता बड़कागांव बिनमा के ढाह नोनिया टोला में बुधवार को पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई अजीत कुमार ने समस्याएं सुनीं। लोगों ने पूर्व मंत्री से बिजली की बदहाल स्थिति एवं गांव तक पक्की सड़क नहीं होने की वजह से आने जाने में हो रही कठिनाइयों के बारे में कहा। महिलाओं ने बस्ती के अंदर बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकारी स्कूल की व्यवस्था कराने को कहा। पूर्व मंत्री ने बिजली विभाग के कर्मी को बुलाकर विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा। विद्यालय एवं सड़क को लेकर अधिकारियों से बात कर समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वार्ड सदस्य गणेश महतो, पूर्व मुखिया रंजीत कुमार सिंह, पप्पू गुप्ता, संतोष कुमार शाही, मालती देवी, हरेंद्र महतो, उपेंद्र महतो, प्रभु दास, सिया देवी, महादेव महतो, प्रभु साह, केदार महतो...