भभुआ, अगस्त 28 -- शिविर में 125 रैयतों ने जमा पंजी में सुधार के लिए आवेदन दिए जमीन से संबंधित दस्तावेज में त्रुटि का किया जा रहा है निबटारा (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व पदाधिकारी नाज मजिद के नेतृत्व में बड़कागांव पंचायत भवन पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चार काउंटर लगाए गए थे, जहां रैयतों द्वारा भूमि से संबंधित समस्याओं को लेकर आवेदन जमा किया जा रहा है। राजस्व पदाधिकारी ने बताया कि राजस्व महाअभियान के तहत वैसे रैयत जिनका परिमार्जन, ऑनलाइन जमाबंदी नहीं हुआ है, या बंटवारा करना है अथवा कागजात किसी तरह की त्रुटि है, उनके घर जाकर पूर्व में ही फॉर्म दिया गया था, ताकि उसे भरकर शिविर में जमा कर सकें। उन्होंने बताया कि शिविर में 125 रैयतों ने जमा पंजी में सुधार के लिए आवेदन जमा किया है। वैसे रैयतों से ...