मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बनारस बैंक चौक स्थित नाला रोड में गुरुवार की सुबह ब्वॉय फ्रेंड के विवाद में छात्राओं के दो गुटों में भिड़ंत हो गई। वहां तमाशा बन गया। जाम लग गया। लोग वीडियो बना रहे थे। इस बीच स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से दोनों गुटों के छात्राओं को शांत कराया गया। मारपीट में कुछ छात्राओं को हल्की चोटें भी आई, जिनका पास की दुकान में इलाज कराया गया। हालांकि इस मामले में किसी ने पुलिस में शिकायत नहीं की। बताया गया कि छात्राओं का एक गुट सरकारी हाई स्कूल और दूसरा मिडिल स्कूल का था। ये छात्राएं जंगली माई-स्थान, बालुघाट व अखाड़ाघाट रोड की रहने वाली थीं। स्कूल जाने के दौरान दो छात्राओं के बीच बनारस बैंक रोड में तू-तू मैं-मैं हुआ। फिर गाली-गलौज और बात हाथापाई तक पहुंच गई। दोनों ने अपने अन्य साथियों को बु...