प्रमुख संवाददाता, दिसम्बर 26 -- यूपी के मेरठ में परतापुर स्थित एक कॉलेज के बाहर ब्वॉयफ्रेंड को लेकर छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हुई और बेल्ट चली। एक छात्रा ने दूसरी छात्रा पर बेल्ट से हमला किया। कुछ छात्रों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी। प्रकरण में पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित छात्रा को पुलिस ने खोज निकाला है और उससे तहरीर ली जा रही है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार परतापुर में हाईवे स्थित कॉलेज के गेट पर दो छात्राओं के बीच दो दिन पहले जमकर मारपीट हुई थी। एक छात्रा ने दूसरी छात्रा पर बेल्ट से हमला किया। कुछ छात्रों ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन हमलावर छात्रा ने एक नहीं सुनी। कुछ लोगों ने वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यह भी पढ़ें- चालान का मैसेज खाली कर सकता है आपका बैंक अकाउंट, जानें ठगों का नया पैं...