मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के इंजीनियरिंग सेक्शन की सुस्ती के कारण विवि के पीजी हॉस्टलों में पानी की समस्या से विद्यार्थी जूझ रहे हैं। पीजी गर्ल्स और ब्वॉयज हॉस्टल के छात्र-छात्राओं ने विवि प्रशासन से इसकी शिकायत की है। छात्राओं का कहना है कि उनके यहां नल और आरओ खराब है। नल खराब होने से नहाने और अन्य कामों में परेशानी हो रही है तो आरओ खराब होने से पीने के पानी की दिक्कत हो रही है। पीजी ब्वॉयज हॉस्टल के छात्रों ने भी विवि प्रशासन से इसकी शिकायत की है। डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि इंजीनियरिंग सेक्शन को शिकायत से अवगत करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...