मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। जीएस चेस एकेडमी के तत्वावधान में छठी जीएस चेस लीग रविवार को बालूघाट स्थित एकेडमी के सभागार में हुई। इसके ब्वॉयज कैटेगरी में शिवालिक हाउस और गर्ल्स कैटेगरी में सरस्वती हाउस की टीम चैम्पियन बनीं। ब्वॉयज कैटेगरी के फाइनल में शिवालिक हाउस ने विंध्याचल हाउस की टीम को 2-1 से हराया। वहीं, गर्ल्स कैटेगरी में सरस्वती हाउस की टीम ने गोदावरी हाउस की टीम को 2-1 से पराजित किया। एकेडमी के संरक्षक वष्णिु यादव, डॉ. अनवर हुसैन, ई. संतोष कुमार व रौशन कुमार यादव ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया। संचालन अभिषेक सोनू ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...