लखनऊ, जुलाई 1 -- लखनऊ, संवाददाता। विभूतिखंड कोतवाली में युवती ने पूर्व परिचित के खिलाफ फोटो वायरल करने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने पीड़िता के रिश्तेदारों को फोटो भेजे थे। वहीं, चिनहट कोतवाली में युवती ने सोशल मीडिया पर उसका नम्बर अपलोड किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गोमतीनगर निवासी 25 वर्षीय युवती की दोस्ती मृत्युंजय से थी। मुलाकात के दौरान आरोपित ने युवती की फोटो हासिल की थी। कुछ समय पहले मृत्युंजय की हरकतों के कारण युवती ने दोस्ती तोड़ ली। इसके बाद से ही आरोपित पीड़िता को परेशान करने लगा। पुलिस में शिकायत करने पर फोटो डिलीट करने की बात कहते हुए समझौता किया था। कुछ दिन पूर्व पीड़िता को पता चला कि उसकी आपत्तिजनक फोटो कई रिश्तेदारों को भेजी गई है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर मृत्युंजय के खिलाफ मुकदम...