लखनऊ, जून 18 -- मुलाकात के बहाने से ब्वॉयफ्रेंड दोस्त के घर ले गया लखनऊ, संवाददाता। मदेयगंज पुलिस ने 17 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। किशोरी को मुलाकात के बहाने से ब्वॉयफ्रेंड दोस्त के घर ले गया था। जहां गैंगरेप करने के बाद पीड़िता की वीडियो रिकार्ड कर उसे ब्लैकमेल किया। वहीं, गोमतीनगर पुलिस ने मेडिकल छात्रा के साथ यौन शोषण करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। नशीला पदार्थ देकर की थी दरिंदगी इंस्पेक्टर मदेयगंज राजेश सिंह के मुताबिक 17 वर्षीय किशोरी की दोस्ती मदेयगंज निवासी समर से है। 12 अप्रैल केा आरोपित ने किशोरी को मुलाकात के लिए बुलाया। इसके बाद वह पीड़िता को चौक गांधीनगर निवासी दोस्त लकी के घर लेकर गया। आरोपितों ने किशोरी को खाने में नशीली गोलियां मिला कर दी थी। पीड़िता के बेहोश होने पर आरोपितों ...