गाजीपुर, नवम्बर 8 -- यूपी के गाजीपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने दामाद और उसके घर वालों के ऊपर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस की जांच में केस झूठा निकला। जिस महिला की हत्या की रिपोर्ट उसकी मां ने दर्ज कराई थी वह अपने ब्वायफ्रेंड संग फरार हो गई थी। पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया। इसके बाद उसका डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। पुलिस ने मामले में छह लोगों पर दहेज हत्या का केस दर्ज किया था। पूछताछ में पता चला की युवती के मर्जी के खिलाफ शादी की गई थी। बाद में वह अपने प्रेमी के साथ शादी रचाकर रहने लगी थी।मां ने बेटी की हत्या कर शव गायब करने का लगाया था आरोप सादात के बरहपार भोजूराय गांव निवासी राजवंती देवी ने अपनी पुत्री रुचि क...