हापुड़, अगस्त 31 -- हापुड़। पिलखुवा-डासना के बीच होने वाले ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम के कार्य व ब्लॉक को रेलवे ने 10 सितंबर से 16 सितंबर तक स्थगित कर दिया है। ब्लॉक स्थगित होने से ट्रेनों का संचालन निर्धारित समय सारिणी के अनुसार होगा। इससे यात्रियों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने पिछले सप्ताह पिलखुवा-डासना के बीच ब्लॉक ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम कार्य के चलते ट्रेनों की समय सारिणी में 10 से 16 सितंबर तक बदलाव करने का निर्णय लिया था। इसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन ठहरने वाली डिबरूगढ़ से लालगढ़ को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस को 10 सितंबर को रास्ते में 45 मिनट और 14 सितंबर को रास्ते में 75 मिनट नियंत्रित करने का निर्णय लिया था। वहीं भुज से बरेली जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस को 15 सितंबर को 75 मिनट नियंत्रित करने का निर्णय लिया गया था। लेक...