अमरोहा, दिसम्बर 12 -- जिले के प्रत्येक ब्लॉक में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें परिषदीय स्कूलों को बेहतर बनाने पर चर्चा की जाएगी। बीएसए डॉ.मोनिका ने बताया कि विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प से होने वाले कार्यों की भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी ताकि सभी विद्यालय बेहतर हो सकें। इससे जहां नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव में सकारात्मक वृद्धि होगी, वहीं समुदाय, अभिभावकों एवं ग्राम पंचायत का विद्यालय विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...