आगरा, जुलाई 13 -- संगठन सृजन अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी की ब्लॉक स्तरीय बैठक ब्लॉक अमांपुर के गांव नगला सुम्मेर में हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि संगठन व पार्टी को मजबूत करना उनकी पहली प्राथमिकता है। जिला महासचिव अमांपुर विधानसभा प्रभारी तरुण शर्मा ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, ग्रामीण बच्चों से किताबें छीनी जा रही हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुनेंद्रपाल सिंह राजपूत ने कहा कि सभी लोग मन से संगठन को मजबूत करें और मेहनत करें। कार्यक्रम को जिला महासचिव विमल सिसोदिया, अमित कुमार यादव, ब्लॉक अध्यक्ष कौशल किशोर वशिष्ठ ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान मनोज दीक्षित, सुभाष दीक्षित, महेश राजपूत, रामकुमार यादव, पंकज लोधी, रवि वर्मा, केशव प्रसाद, नेत्रपाल...