गुड़गांव, मई 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के सभी विद्यालयों में शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं इच्छुक अध्यापक-अध्यापिकाओं को 24 और 26 मई को ब्लॉक स्तर पर योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जाएगा। शुक्रवार को जिला आयुष अधिकारी डॉ. मंजू कुमारी की अध्यक्षता में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें गुरुग्राम जिले में सक्रिय विभिन्न योग संस्थानों में पतंजलि योग समिति, भारती योग संस्थान, आईएनओ योग संस्थान, हार्टफुलनेस योग संस्थान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिसमें योग दिवस के भव्य आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। डॉ. मंजू कुमारी ने सभी संस्थाओं को निर्देश दिए कि वे जिला एवं ब्लॉक स्तर पर अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें। योग कार्यक्रमों में जन-सहभागिता बढ़ाएं। उन्होंने सभी योग संस्थानों व योग सहाय...